आज देश भर में आजादी के आंदोलन Independence Day 2024 का जश्न मनाया जा रहा है। अगर ऐतिहासिक तौर पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मुसलमानों के योगदान की बात करेंगें तो हमेशा मुस्लिम समुदाय का नाम सुनहरी अक्षरों में ही आयेगा।
मुसलमान की तरफ से युवा, बुजुर्ग, उलेमा, महिलायें सभी ने अपनी कीमती जिंदगियों को देश की आजादी के लिए निछावर कर दिया। मुसलमान हँसते हुए फांसी के फंदों चूम लिया मगर न कभी अंग्रेजी सत्ता सामने झुके न ही माफीनामा लिखे है।
केवल 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में ही अंग्रेजों ने दो लाख से ज्यादा मुसलमानों को शहीद कर दिया था जिसमें से आधे से ज्यादा उलमा थे।
आज माफीवीर की औलादें जो सत्ता के शिखर पर बैठ खुद को देश का दरोगा समझ मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए पूछते है कि तुमने देश के लिए किया क्या है!
इस पूरी वीडियो को देखिये सभी जवाब मिल जायेंगे।