Telangana CM द्वारा Akbaruddin Owaisi को Deputy CM का ऑफर, ओवैसी का दो टूक जवाब…

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी (Revanth Reddy) ने अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) को विधानसभा में ही डायरेक्ट डिप्टी CM का पद ऑफर करते हुए कहा कि “आपको आने की भी जरुरत नहीं है केवल हमारी पार्टी के बी फॉर्म पर साइन करना है. नॉमिनेशन भी मैं करवा दूंगा और आपका इलेक्शन एजेंट बन कर चुनाव जितवाना भी मेरा काम है. चुनाव जीतने के बाद आपको मैं अपने बगल में उप मुख्यमंत्री बना कर बैठाऊंगा और बजट भी आपके साइन से पास करवाया जायेगा.”

इसके बाद AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने तत्काल जवाब देते हुये कहा कि “मैं अपनी पार्टी में बहुत खुश हूँ। अकबरुद्दीन ओवैसी मरे दम तक AIMIM में था और मजलिस में ही रहेगा और मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के दफ्तर दारुसलाम से ही अकबर ओवैसी का जनाज़ा जायेगा।”

Previous post Arif Aqueel के देहांत पर क्यों खामोश है Rahul Gandhi?
Next post कांग्रेस, सपा, राजद को DMK से मुस्लिम भागीदारी का मतलब सीखने की जरूरत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.