IPL Auction 2024: मोहम्मद शमी ने संजय मांजरेकर को औकात दिखाई

हर जगह मुफ्त का ज्ञान ठेलने वालों की कोई कमी नहीं है!

ताजा मामला भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर मुहम्मद शमी से जुड़ा हुआ है। हुआ ये है कि संजय मांजरेकर मुहम्मद शमी को ले कर मुफ्त का ज्ञान दे रहे थे।

जबकि संजय के क्रिकेट करियर का ये हाल था कि 37 टेस्ट मैच में केवल 2,043 रन बना कर खुद को तोप समझ रहे हैं। इससे भी फ़टे हाल तो वनडे क्रिकेट में था जहां महोदय 74 मैच में 1,994 रन का भारी भरकम पहाड़ा खड़ा किया हुआ है।

अब असल मुद्दे की तरफ लौटते है। मामला ये हुआ है कि हाल ही में संजय मांजरेकर ने कहा था कि “आईपीएल ऑक्शन में मोहम्मद शमी की कीमत में गिरावट हो सकती है”

बस फिर क्या था विश्व में बेस्ट बॉलर में शामिल अमरोहा का शेर भड़क गया है और संजय मांजरेकर को धर के रगड़ दिया है।

महोदय के अद्भुत ज्ञान पर शमी ने पलट का जवाब दिया कि “बाबा जी की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी?

किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिले” बस इतना सुनते ही संजय महोदय 24-25 नवंबर को सऊदी अरब में IPL का मेगा ऑक्शन में उनके साथ कोई कांड न हो जाये इस डर से रफ्फू चक्कर हो चुके हैं।

Previous post Minority Status; मुसलमानों के साथ बौद्ध, जैन और सिख का भी नुक्सान !!!
Next post दिल्ली विधानसभा चुनाव और मुसलमान!