संसद के घुसपैठियों को पास जारी करने वाले भाजपा सांसद

अभी कुछ दिन पहले ही TMC की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पासवर्ड शेयर करने के लिए संसद से निष्काषित कर दिया गया था। आज संसद सत्र के दौरान दो युवकों ने अचानक से सांसद लॉबी में घुसपैठ कर दी। उन्होंने ने एक कलर बम भी फेंका जिससे पूरे सदन में धुंआ धुंआ हो गया था। वहां पर मौजूद सांसदों ने उनको पकड़ कर खूब पीटा और फिर सुरक्षा अधिकारीयों को सौंप दिया।

यहाँ ज्ञात रहे संसद भवन के अंदर घुसपैठ कर के धुंआ छोड़ने वाले एक व्यक्ति सागर शर्मा (Sagar Sharma) को मैसूर से BJP सांसद प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) ने संसद में घुसने के लिए एंट्री पास दिया था। प्रताप सिम्हा द्वारा दिये गये पास पर ही इन आरोपीयों की संसद की दर्शक लॉबी में एंट्री हुई है!

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा आरोपी सागर शर्मा को जारी किया गया पास

अब यहाँ बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर केवल संसद की अपनी ID पासवर्ड शेयर करने पर महुआ मोइत्रा की सांसदी जा सकती है तो भाजपा के सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा जारी पास की वजह से संसद में घुसपैठ होने की घटना के बाद उनकी सांसदी क्यों बरक़रार है?

संसद में घुसपैठ के बाद फैला हुआ धुंआ

भाजपा के इन सांसद महोदय पर जाँच बैठानी चाहिए और पता लगवाना चाहिए कि आखिर बिना जाँच किये उन्हें ये घुसपैठियों को पास कैसी जारी कर दिया था। संसद की सुरक्षा में चूक की एक कड़ी मानते हुए भाजपा के सांसद प्रताप सिम्हा की संसद सदस्यता तत्काल रद्द कर देनी चाहिए।

Previous post पुलिस हिरासत में मौत क्या किसी समाज के लिए एक सामान्य बात है?
Next post 75% नॉन वेज भारतीय आबादी पर जबरन शाकाहार थोपना !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.