महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में 10 मुस्लिम प्रत्याशी बने विधायक 

इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों से 10 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं। 

इसमें कांग्रेस के 3, एनसीपी अजित पवार के 2, समाजवादी पार्टी के 2 और शिवसेना, AIMIM अथवा शिवसेना उद्धव ठाकरे से भी एक-एक मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहा है। 

कांग्रेस के जीते मुस्लिम प्रत्याशी 

मलाड पश्चिम (Malad West) सीट से कांग्रेस के असलम शेख (Aslam Shaikh) ने भाजपा के उम्मीदवार को 6227 वोटों से चुनावी मैदान में पटकनी दी है। वहीं मुंबा देवी (Mumba Devi) सीट से अमीन पटेल (Amin Patel) ने कांग्रेस के सिंबल पर शिवसेना के उम्मीदवार को 34884 वोटो से हरा दिया है। ऐसे ही अकोला वेस्ट (Akola West) विधानसभा सीट से साजिद खान (Sajid Khan) ने कांग्रेस की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार को बेहद करीबी मुकाबले में 1283 वोटो से चुनाव में मात दी है। 

एनसीपी अजीत पवार के जीते मुस्लिम प्रत्याशी 

वहीं अणुशक्ति नगर (Anushakti Nagar) से एनसीपी अजित पवार (NCP Ajit Pawar) की तरफ से सना मलिक (Sana Malik) ने एनसीपी शरद पवार (NCP Sharad Pawar) के उम्मीदवार फहद अहमद (Fahad Ahmad) को 3378 वोटो से हरा दिया है। कागल 9Kagal) विधानसभा सीट पर मुश्रिफ हसन (Mushrif Hasan) ने एनसीपी अजित पवार के सिंबल पर एनसीपी शरद पवार के उम्मीदवार को 11581 वोटो से हराया है। 

समाजवादी पार्टी के जीते मुस्लिम प्रत्याशी 

भिवंडी पूर्व (Bhiwandi East) की सीट से रईस शेख (Rais Shaikh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party के सिंबल पर शिवसेना के उम्मीदवार को 52015 वोटो के बड़े मार्जिन से चुनावी मैदान में हराया है। वहीं पर मानखुर्द शिवाजी नगर (Mankhurd Shivaji Nagar) से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबु आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने AIMIM के उम्मीदवार को 12753 वोटो से हरा दिया है।  

शिवसेना का जीता मुस्लिम प्रत्याशी 

सिल्लोड (Sillod) की सीट पर अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) ने शिवसेना (ShivSena) की तरफ से शिवसेना उद्धव ठाकरे के उम्मीदवार को 2420 वोटो से हराया है। 

AIMIM का जीता मुस्लिम प्रत्याशी 

इस बार AIMIM की तरफ से केवल मालेगांव मध्य (Malegaon Central) सीट पर मुफ्ती इस्माइल (Mufti Mohamamd Ismail) साहब बहुत मुश्किल से 75 वोटो के मार्जिन से ISLAM पार्टी के आसिफ शेख से चुनाव जीत पाए हैं। 

शिवसेना UBT का जीता मुस्लिम प्रत्याशी 

इसके साथ ही वर्सोवा (Versova) सीट पर शिवसेना उद्धव ठाकरे (Shivsena Uddhav Thackeray) के हारुन खान (Haroon Khan) ने भाजपा के उम्मीदवार को 1600 वोटो से चुनाव हार दिया है। 

ज्ञात रहे पिछले चुनाव में भी 10 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत कर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे थे।

AssemblyWinnerPartyVoteRunner UPPartyVoteMargin
Malad WestAslam ShaikhINC98202Vinod ShelarBJP919756227
MumbadeviAmin PatelINC74990Shaina MunotSS4014634884
Akola WestSajid Khan PathanINC88718Vijay AgarwalBJP874351283
Anushakti NagarSana MalikNCP49341Fahad AhmadNCP SP459633378
KagalMushrif HasanNCP145269Ghatge SamrjeetsinhNCP SP13368811581
Bhiwandi EastRais ShaikhSP119687Santosh ShettySS6767252015
Mankhurd Shivaji NagarAbu Asim AzmiSP54780Ateeque Ahmad KhanAIMIM4202712753
SillodAbdul SattarSS137960Bankar SureshUBT1355402420
Malegaon CentralMufti Mohammad IsmailAIMIM109332Asif ShaikhISLAM10925775
VersovaHaroon KhanUBT65396Dr. Bharti LavekarBJP637961600
Previous post झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चार मुस्लिम प्रत्याशी सफल 
Next post पश्चिम बंगाल के गूंगे बहरे 9 मुस्लिम सांसद!