UPPSC के 251 सफल उम्मीदवारों में केवल 5 मुस्लिम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC के एग्ज़ाम का नतीजा आ चुका है। डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए सफल 41 युवाओं में से एक केवल एक मुस्लिम युवा नासिर (OBC श्रेणी) सफलता हासिल कर सका है।

वहीं डिप्टी जेलर के 75 पदों में केवल एक मुस्लिम प्रत्याशी सबा आलम (जनरल श्रेणी) को सफलता हासिल हुयी है।

इसके अलावा टेक्निकल अस्सिटेंट जियोलॉजी के तीन मुस्लिम उम्मीदवार सदफ खान (जनरल श्रेणी), मोहम्मद हसीन (EWS), अहलाम अनवर (EWS) ने सफलता हासिल की है।

वहीं सुपरीडेंट जेल (3 पद), एकाउंट्स ऑफिसर (17 पद), कमांडेंट होम गार्ड (1 पद), सप्लाई ऑफिसर (1 पद), कंट्रोलर लीगल (1 पद), डीएसपी (42 पद), माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर (8 पद), एम्पावरमेंट अफसर (2 पद), बैकवर्ड वेलफेयर अफसर (6 पद), गुड्स टैक्स अफसर (2 पद), सब रजिस्ट्रार (20 पद), अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर (5 पद), टैक्स अस्सेस्मेंट अफसर (10 पद), टेक्निकल असिस्टेंट (1 पद), लॉ अफसर (5 पद) आदि के पदों पर किसी भी मुस्लिम युवा को सफलता हासिल नहीं हुयी है।

ध्यान रहे कि UPPSC के 251 सफल उम्मीदवारों में से इन सफल 5 मुस्लिम युवाओं (2%) में 4 युवा जनरल श्रेणी से आते है और 2 को EWS आरक्षण की वजह से सफलता मिली है।

Previous post मेडिकल माफिया के हाथों त्रस्त जनता
Next post क्या सच में यूपी में मुस्लिम राजनीति खत्म है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *