मुझे लगता है कि आप में से अधिकतर लोगों ने मुहम्मद ओवैस का नाम भी पहली बार सुना होगा। स्पोर्टस शूज में देश की दिग्गज कंपनी “Star Impact” के मालिक मुहम्मद ओवैस के बारे में तो गूगल भी जल्दी से नहीं बता पाता है।
मैं अपने निजी रिश्तों की बुनियाद पर आपको बता सकता हूँ कि अभी तक मैं जितने भी मुस्लिम उद्योगपतियों से मिला हूँ उनमें धार्मिक तौर पर हलाल और हराम की स्पष्ट परिभाषा के साथ अपने बिजनेस को चलाने में ओवैस भाई सबसे अग्रणी हैं।
मलेरकोटला के रहने वाले
पंजाब के मलेरकोटला के रहने वाले मुहम्मद ओवैस ने अपना ये कारोबारी सफर 1998 में एक दम जीरो से शुरू किया था जो आज भारत और इंग्लैंड में स्पोर्ट्स शूज “SEGA” और स्पोर्ट्स संबंधित सामान में अग्रणी बन चुका है।
मलेरकोटला के लुधियाना रोड पर स्थित मेगा फैक्ट्री में ये काम कभी गिनती के कुछ वर्कर के साथ शुरू हुआ था जो आज के समय में 6000 परिवारों तक फ़ैल चुका है। पूरे पंजाब में एक बात मशहूर है कि जो भी जरूरतमंद ओवैस साहब के पास जाता है वो कभी खाली हाथ नहीं वापस लौटता है।
जरूरतमंद कभी खाली हाथ नहीं लौटा
कुछ पैसे की मदद तो हर कोई करता है मगर एक जरूरतमंद को रोजगार देने के मामले में मुहम्मद ओवैस का कोई मुकाबला नहीं है। केवल बिजनेस नहीं ओवैस साहब तो चैरिटी के कामों में भी सबसे अग्रणी नामों में शामिल है। पंजाब के मुस्लिम समुदाय के किसी भी सामाजिक कार्य की खोज पड़ताल कर लीजिये उसमें एक मदद जरूर मुहम्मद ओवैस की होगी।
जो राइट विंग दिन रात मुसलमानों को पंचर पुत्र बोल कर चिढ़ाता है वो आपको ये बात कतई नहीं बतायेगा कि पंजाब में सोशल मीडिया की चर्चा से दूर एक मुस्लिम पंचर पुत्र ऐसा भी है जिसके सहारे 6000 परिवारों का चूहला जलता है।
बाकि राइट विंग वाले नफरती कीड़े एक बार SEGA का स्पोर्ट्स शूज पहन कर जरूर देखें आनंद की अनुभूति होगी।