देश की सम्प्रदायक राजनीति और नफरती भाषणों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि देश की हर बात केवल हिंदू मुसलमान और बंटवारे की बुनियाद पर टिक चुकी है।
नए साल की शुरुआत पर पहले ही दिन भारत की राजनीति में एक ऐसी घटना घटित हुयी जिसने लोगों की राजनीति के प्रति सोचने की क्षमता को फिर बदलने पर मजबूर कर दिया है।
हुआ यूँ है कि जिस दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को पूरा राइट विंग कल तक खालिस्तानी (Khalistani) बोल कर ट्रोल करता था उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है।
जो कल तक प्रसिद्ध सिंगर दिलजीत को गालियां देते थे वो अब उनके कसीदे पढ़ रहे हैं।
दिलजीत दोसांझ ने अपने X हैंडल पर PM Modi के साथ तस्वीरें साझा करते हुए ये लिखा है कि, “2025 की शानदार शुरुआत। पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ बेहद यादगार मुलाकात। हमने संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की है।”
इससे भी आगे बढ़ कर पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के साथ colab कर के वीडियो भी साझा किया है।
भाजपा की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने एक मीडिया इंटरव्यू में ये दावा किया था कि उनको मिलने के लिए पीएम मोदी समय नहीं दे रहे है।
अब इसको ले कर सोशल मीडिया पर चर्चा भी चल रही है कि जो दक्षिणपंथ की राजनीति का कट्टर समर्थक है उससे मुलाकात की बजाये मोदी जी का “सबका खून मिला है इस मिट्टी में” बोलने वाले दिलजीत से मुलाकात क्यों?
वैसे दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की इस मुलाकात पर आपकी क्या राय है हमारे साथ साझा करें।